About

“बिहार” नाम सुनते आपके दिमाग में क्या आता है. एक पिछड़ा राज्य या आपराधिक घटनाओं से सना एक प्रदेश. या पूरे हिंदुस्तान को कम पैसे में मजदूर देने वाला एक गरीब सूबा. या बिहार नाम सुनते अपहरण और गंगाजल जैसी फिल्मों वाली याद तो नहीं आ रही. अगर आपको यह सब याद आया हो तो आप तस्वीर का मात्र एक कोना देख रहे हैं. द रिसायकिल बिन आपको इस तस्वीर के बाकी हिस्सों से भी मिलाएगा. रीसायकल बिन की कोशिश है कि बिहार को री-डिफाइन किया जाए. बिहार की जड़े गहरी हैं, और उसे समझने के लिए आपको भी गहराई में उतरना होगा. भारत और विश्व का पहला लोकतांत्रिक राज्य वैशाली है. जिसे हम वैशाली गणराज के तौर पर जानते हैं. हां वहीं वैशाली जो बिहार में है. चाणक्य जिन्हें राजनीति का सबसे बड़ा विद्वान माना जाता है. उनका वास्ता इसी बिहार से रहा हैं. बुद्ध को तो जानते होंगे आप, सिद्धार्थ को बुद्ध बनने का ज्ञान “गया” में ही हुआ. गया भी बिहार का ही एक जिला है.
महात्मा गांधी की पहचान देश-दुनिया में चंपारण आने के बाद बनी, गांधी की कर्मभूमि चंपारण को माना जाता है. चंपारण बिहार का ही हिस्सा है. जिसे आज हम पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के नाम से आज जानते हैं. हाथ की कारीगरी में मधुबनी पेंटिंग की छाप पूरी दुनिया में पड़ चुकी है. बिहार कल और आज हमेशा अपने गौरव की गाथा अपने में समेटे हुए है.

Unlocking the Tricks of Day of Birth Numerology for Future Predictions

Have you ever asked yourself if there is more to your date of birth than simply a number? Date of birth numerology is a remarkable study that can supply understandings right into your character, toughness, weak points, and also your future fate. By assessing the numbers related to your birth day, numerologists can reveal concealed […]

Unlocking the Tricks of Day of Birth Numerology for Future Predictions Read More »

Scroll to Top
Open chat
1
Need Help ?
The Recycle Bin
Hello,
Please let us know how can we help you.